बॉलीवुड डेस्क. शबाना आजमी को स्वाइन फ्लू हो गया है। सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर वे रुटीन मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल गई थीं, तभी पता चला कि उन्हें यह संक्रामक बीमारी है। हालांकि, उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।
शबाना ने कहा- यह मेरे लिए ब्रेक की तरह
शबाना ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘मुझे बमुश्किल खुद को समझने का मौका मिलता है। इसलिए यह तो मेरे लिए ब्रेक की तरह है। मैं अस्पताल में भर्ती हूं और मेरी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।’’
9000 से ज्यादा मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल 10 फरवरी तक देशभर में 9,367 लोगों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई। इनमें से 312 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मरीज राजस्थान में हैं।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
नाक से लगातार पानी आना, बार-बार छींक आना, खांसी रहना, मांसपेशियों में दर्द या अकड़न होना, बुखार के साथ सिर में तेज दर्द होना, नींद न आना, ज्यादा थकान महसूस होना और गले में लगातार खराश रहना।
Comment Now