Friday, 25th July 2025

महागठबंधन / शरद पवार के आवास पर विपक्ष की बैठक; राहुल-ममता समेत 5 दलों के नेता पहुंचे

Thu, Feb 14, 2019 5:01 AM

 

  • दिल्ली में आप ने विपक्ष की रैली की, इसमें नायडू ने कहा- अगर सभी एकजुट नहीं हुए तो यह हमारा आखिरी चुनाव होगा
  • ममता ने कहा- कांग्रेस-माकपा से हमारा मुकाबला राज्य में, राष्ट्रीय स्तर पर हम एकसाथ
  • केजरीवाल ने कहा- मोदी को को कहना चाहता हूं वो पाक के प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव करना बंद करें

नई दिल्ली. राकांपा प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर विपक्षी दलों की बैठक चल रही है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी पहुंचे।

 

इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को जंतर-मंतर पर भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए रैली की। इस दौरान चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ''हम खतरे में हैं। हमें देश को बचाना होगा। लोकतंत्र खतरे में है। अगर हम सब एकजुट नहीं हुए, तो यह हमारा आखिरी चुनाव होगा। इसके बाद देश में कोई चुनाव नहीं होगा।''

 

केजरीवाल की रैली में 8 दलों के नेता पहुंचे

केजरीवाल की रैली में ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, सपा नेता रामगोपाल यादव, डीएमके नेता कनिमोझी, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और सीपीआई के नेता सीताराम येचुरी समेत विपक्ष के कई नेता शामिल हुए।

 

मोदी पाक का सपना पूरा कर रहे- केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मोदी को को कहना चाहता हूं वो पाक के प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव करना बंद करें। देश को तोड़ कर मोदी पाकिस्तान का सपना पूरा कर रहे हैं। मैं सारे देश से कहना चाहता हूं कि इस बार जब वोट करने जाओ तो एक पढ़े लिखे प्रधानमंत्री के लिए वोट करना। आप देश के बारे में सोचे न किसी एक व्यक्ति के बारे में।''

 

हम एकजुट होकर लड़ेंगे- ममता

ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ सभी पार्टियों के एकसाथ लड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम इकट्ठे होकर लड़ेंगे। प. बंगाल में कांग्रेस-माकपा के साथ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर हम एक साथ लड़ेंगे।

 

'मैं देश के लिए बलिदान देने के लिए तैयार'

ममता ने कहा, ''उन्हें मेरे खिलाफ लड़ने दो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। देश के लिए मैं अपना जीवन और पार्टी का बलिदान करने के लिए तैयार हूं।'' इससे पहले उन्होंने कहा, आज लोकसभा का आखिरी दिन है। हमने बापू से प्रार्थना की है कि भाजपा और मोदी बाबू को हटाएं और देश को बचाएं।

 

19 जनवरी को कोलकाता में ममता ने की थी महारैली

इससे पहले 19 जनवरी को ममता ने कोलकाता में महारैली की थी, जिसमें 15 दलों के नेता शामिल हुए थे। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा- अखिलेश यादव, आप उत्तरप्रदेश से भाजपा को जीरो कर दो, हम बंगाल से कर देंगे। कौन प्रधानमंत्री बनेगा इससे मतलब नहीं, बस भाजपा को जाना चाहिए।

 

कोलकाता से दिल्ली आते वक्त ममता ने कहा, "नरेंद्र मोदी जानते हैं कि वह दोबारा सत्ता में नहीं आ रहे। उनकी एक्सपायरी डेट खत्म हो गई है। 15 दिन के भीतर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। चुनाव के बाद हम नई सरकार देखेंगे। देश बदलाव चाहता है। देश उस अखंड भारत को देखना चाहता है, जहां लोकतंत्र और समावेशिता कायम रहेगी।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery