बॉलीवुड डेस्क. ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान और उनकी बेटी खतीजा रहमान सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार बने हैं। दरअसल,कुछ दिन पहले रहमान अपनी दो बेटियों खतीजा-रहीमा और पत्नी सायरा बानो के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनकी बेटी खतीजा नकाब पहने नजर आ रही थी। इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रहमान को ट्रोल करना शुरू कर दिया और यह आरोप भी लगाए कि उन्होंने जबरन अपनी बेटी को नकाब पहनाया है। बढ़ती ट्रोलिंग पर खतीजा ने अब सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है।
फेसबुक पर खतीजा ने इस विवाद पर लिखा-कई कमेंट्स में कहा जा रहा है कि मेरा ये पहनावा मेरे पिता द्वारा मुझपर जबरन थोपा गया है। मैं आपको बताना चाहती हूं कि यह नकाब मैंने अपनी मर्जी से पहना है और इसका मेरे पेरेंट्स से कोई लेना -देना नहीं है। मेरे कपड़ों का चुनाव केवल मेरा है और इसमें माता-पिता का कोई दखल नहीं होता। मैं व्यस्क हूं और जानती हूं कि मुझे लाइफ में का चूज करना है। हर एक इंसान को यह हक़ है कि वह क्या पहने और क्या न पहने इसलिए बिना किसी चीज को समझे उसपर अपना जजमेंट न दें##FreedomOfChoice
6 फरवरी को स्लमडॉग मिलिनेयर के 10 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में यह तस्वीर ली गई थी जिसे पोस्ट करते हुए रहमान ने लिखा था-'मेरी जिंदगी की अनमोल महिलाएं खतीजा,रहीमा और सायरा नीता अंबानी जी के साथ #freedomtochoose। इस फोटो के बाद रहमान को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लग गए थे।'
Comment Now