रायपुर. महासमुंद- आरंग मोड़ पर शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में कंटेनर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद फंसी हुई बाइक को चालक सहित कंटेनर करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर में तोड़फोड़ करने करने के साथ ही चालक को मारपीट कर लूट लिया।
जानकारी के मुताबिक, महासमुंद के चोरभट्टी निवासी तेजराम टंडन (19) शुक्रवार दोपहर बाइक पर किसी काम से जा रहा था। अभी वह नेशनल हाईवे 53 पर आरंग-महासमुंद तिराहे के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ा।
अचानक हुए इस हादसे के बाद तेजराम बाइक सहित कंटेनर के अगले पहिए में फंस गया और करीब 50-60 मीटर तक घिसटता चला गया। जब तक चालक कंटेनर रोकता तेजराम की मौत हो चुकी थी। हादसा होते देख आसपास के लोग भड़क गए और उन्होंने कंटेनर में तोड़फोड़ कर दी।
हादसे की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान भीड़ ने चालक से 80 हजार रुपए भी छीन लिए। बताया जा रहा है कि कंटेनर माल लोडकर पुणे से कोलकाता की ओर जा रहा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक तेजराम की 3 फरवरी को ही आरंग के ग्राम संडी में सगाई हुई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी है। लोगों का कहना है कि ब्रेकर नहीं होने के चलते अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं।
Comment Now