रायपुर. मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को विधानसभा में अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया। अब तक का सबसे बड़ा 95 हजार करोड़ का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों और गरीबों के लिए राजकोष के दरवाजे खोल दिए। विधानसभा में पेश किया गया, इसे लोकसभा का चुनावी बजट कह सकते हैं।
किसानों के लिए बजट में 19000 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया है। इसके तहत सबसे ज्यादा किसानों पर फोकस करते हुए उनके लिए बजट में 19000 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रावधान किया गया है। इसे ग्रामीण किसानों का अपना बजट कह सकते हैं।
सीएम बघेल ने सरकार के सूत्र वाक्य नरवा-गरवा-घुरवा-बारी के जरिए गांवों की तरक्की के लिए बजट में प्रावधान रखा गया है। इसमें गांव के लोगों को रोजगार मुहैय्या कराने इसे मनरेगा से जोड़ा गया है। मतलब किसानों के साथ-साथ गांव और गांव वालों की तरक्की के ढेरों प्रावधान बजट में हैं।
भूपेश बघेल सरकार ने अपना एक और बड़ा चुनावी वादा पूरा करते हुए बजट में बिजली बिल हाफ कर दिया है। उपभोक्ताओं के 400 यूनिट तक का बिजली बिल हाफ होगा। इसके लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है। खास बात कि बजट में किसी नए कर का प्रावधान नहीं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने, किसानों की स्थिति को मजबूत बनाने, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलने, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बजट में प्रावधान किए जाने की बात कही।
गांव, खेती और किसान से जुड़ीं खास-बातें
प्रदेश में खुलेंगे 5 फूड पार्क, 50 करोड़ का प्रावधान
प्रदेश के किसानों को उनके उत्पादन की पूरी लागत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में प्रदेश में 5 फूड पार्क खोलने की घोषणा करने के साथ उसके लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने भाषणों में प्रदेश के फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोले जाने की घोषणा की थी।
शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार को स्कूलों का उन्नयन, महाविद्यालयों के रिक्त पदों पर भर्तियां
शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए 25 हाई स्कूलों का हायर सेकंडरी उन्नयन किया जाएगा। इसके अलावा मिडिल और प्राइमरी स्कूल के उन्नयन का प्रावधान किया गया है। इसके लिए बजट में 34.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के लिए 10 करोड़ का प्रावधान। एससी/एसटी छात्रावसों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खुलेंगे नए अस्पताल, होगी भर्तियां
महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, युवाओं का रखा ध्यान
बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
कौशल विकास के लिए बजट में प्रावधान। प्रशिक्षण के बाद दो लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार।
नए खुलने वालों अस्पतालों के 242 स्टाफ नर्सों की भर्ती होगी।
प्रदेश में 2 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी।
विधायक निधि, पुलिस सुरक्षा और जेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक निधि की राशि एक करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए करने की घोषणा की। इसके लिए 182 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं पुलिस कार्यबल में भत्ते के लिए 45.54 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।
बजट की और खास घोषणाएं
राज्य का जीडीपी घाटा 10 हजार करोड़, 6.8% की वृद्धि अनुमानित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश करने के दौरान सदन में बताया कि राज्य का जीडीपी घाटा वर्तमान में 10 हजार करोड़ रुपए का है। बजट से इसमें 6.8% की वृद्धि की दर अनुमानति है, जो कि 3 लाख 12 हजार करोड़ होगी।
उन्होंने बताया कि इसके चलते प्रति व्यक्ति आय 96 836 रुपए अनुमानित है। यह राष्ट्रीय स्तर की तुलना में प्रति व्यक्ति आय लगभग दो तिहाई है। साथ ही मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए कोई नया कर प्रस्ताव नहीं करने की घोषणा की।
Comment Now