रायगढ़. आज के दिनों में चोरो की भी हिम्मत और हौसले उड़ान भरते नजर आ रहे हैं। ऐसे ही एक घटना सामने आयी है। जब जंगल को सुरक्षा प्रदान करने वाले वनरक्षक को ही चोरों के खिलाफ चालान बनाना महंगा पड़ गया। जंंगल को सुरक्षा प्रदान करने वाले वनरक्षक ही जब सुरक्षित ना हों तो जंगल का सुरक्षा कैसे होगा। जब सुरक्षाकर्मी ने लकड़ी के चोरी कर ले जाने वाला लकड़ी तस्कर को रोक कर उनके खिलाफ चालान काटा तो चोरों ने उसी वक्त तो उसे कुछ नहीं किया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही चोरो ने बदले की आग से सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। यह घटना तमनार के ग्राम कांटाझरिया से प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी अनुसार चंद्रमणि बैरागी जो की कांटा झरिया पश्चिम परिसर में वनरक्षक का कार्य करता है तथा जिसने कांटा झरिया फोरेस्टर क्वार्टर के सामने रेलवे कोरिडोर निर्माण में काटे गए लकड़ी को चोरी कर ले जाते हुए सुरेश धनवार, नरेंद्र धनवार, संतराम धनवार, गूंजकुमार धनवार को पकड़ा तथा उनके खिलाफ (पीओआर )केश बनाया उसके बाद चोर वहा से चले गए। चोरों के चले जाने के बाद वनकर्मी चंद्रमणि बैरागी ने चौकीदार शिशु कुमार धनवार जो कांटाझरिया के बस्ती में रहता है उसके घर गया जहां वे उनसे बातचीत कर ही रहे थे तभी सुरेश धनवार, मनोज दनवार तथा गुंज कुमार धनवार आए और वनकर्मी को गालियां देते हुए बाहर निकलने के लिए कहा तथा धमकी देते हुए कहा कि अगली बार से हमारा केस बनाया तो अंजाम ठीक नहीं होगा तथा वन कर्मी से मारपीट करने लगे जिसमें बीच बचाव के लिए चौकीदार के परिवार ने आया मारपीट से वनकर्मी के शरीर पर चोट आयी है। जिसके बाद अपने साथ हुए घटना को लेकर वनकर्मी ने इसका रिपोर्ट तमनार थाने में दर्ज कराया है। तमनार पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी मनोज धनवार, सुरेश धनवार ,गूंज कुमार धनवार को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
Comment Now