Friday, 23rd May 2025

हेल्थ अपडेट / हार्ट सर्जरी के 25 दिन बाद ब्रह्मानंदम से मिले अलु अर्जुन, कहा अपने किल बिल पांडे को देखकर खुश हूं

Thu, Feb 7, 2019 11:53 PM

 

  • ब्रह्मानंदम को 1985 में \'चन्ताबाबाई\' से मिला था फिल्मों में पहला ब्रेक
  • 2009 में पद्मश्री से सम्मानित ब्रह्मानंदम 1000 से अधिक फिल्में कर चुके हैं

बॉलीवुड डेस्क. साउथ की फिल्मों के फेमस कॉमेडियन 62 साल के ब्रह्मानंदम की तकरीबन 25 दिन पहले जनवरी 2019 में हार्ट सर्जरी हुई है। मुंबई में हुई सर्जरी के बाद से ही फैन्स उनकी सेहत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे थे। हाल ही में साउथ के स्टार अलु अर्जुन भी ब्रह्मानंदम से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात की तस्वीर अलु अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

कई फिल्मों में साथ किया काम

  1.  

    अलु अर्जुन और ब्रह्मानंदम ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। ब्रह्मानंदम से मिलने के बाद अलु ने लिखा-असली आयरन मैन, एक मजबूत दिल वाला इंसान, मजेदार और निडर, अपने किलबिल पांडे को देखकर बहुत खुश हूं। लव ब्रामी। गौरतलब है कि ब्रह्मानंदम की सर्जरी एशियन हार्ट सेंटर के डॉ. रमाकांत पांडा ने की है। 

     

  2. गिनीज बुक में दर्ज है नाम

     

    ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। यह रिकॉर्ड 2007 में एक ही भाषा में 700 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए दर्ज किया गया था। उन्होंने तीन दशक के लंबे करियर में 1000 से अधिक फिल्मों में काम किया है। ब्रह्मानंदम एक फिल्म के लिए करीब 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

     

  3. कई कारों और एग्रीकल्चर फार्म के मालिक

     

    ब्रह्मानंदम के पास Audi R8, Audi Q7, मर्सिडीज बेंज (ब्लैक) और इनोवा जैसी लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा उनके पास करोड़ों रुपए की एग्रीकल्चर लैंड भी है। इसके अलावा ब्रह्मानंदम के पास हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स पर एक आलीशान बंगला है। ब्रह्मानंदम की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि वो साउथ की लगभग हर दूसरी या तीसरी फिल्म में कॉमेडी करते नजर आते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery