रायपुर की टीम ने बलौदाबाजार टीम को हराया दूसरा सेमीफायनल रायपुर व रायगढ़ के मध्य आज
Tue, Feb 5, 2019 7:10 PM
रायगढ़. केजी कॉलेज के पीछे लाल मैदान में राज्य स्तरीय महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज पहला सेमीफायनल मैच रायपुर सेक्टर व बलौदाबाजार के मध्य खेला गया। जहां दोनों ही टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन रायपुर की टीम 104 रनों से जीत हासील कर ली। वहीं कल दूसरा सेमीफायनल मैच रायपुर सेक्टर व रायगढ़ के बीच खेला जाएगा।
क्रीड़ा अधिकारी तापस चटर्जी ने बताया कि आज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बलौदाबाजार व रायपुर सेक्टर के बीच मैच खेला गया। जिसमें बलौदाबाजार ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। जहां बलौदाबाजार की टीम 25.4 ओवर में मात्र 91 रन ही बना सकी। जिसमें तुषार देवनानी ने अपनी टीम के लिए 24 रन व निषकर्ष देवांगन ने 25 रनों का योगदान दिया। वहीं रायपुर के गेंदबाज अविनाश ने चार विकेट, घनश्याम ने तीन विकेट लिए। इसके बाद जवाबीपारी में उतरी रायपुर सेक्टर की टीम से बल्लेबाज अभिषेक बनिक ने नाबाद 45 रन व घनश्याम ने नाबाद बीस रन बनाए और पूरी टीम 10.3 ओवर में 104 रन बना कर आठ विकेट से जीत हासील कर ली। मैच में घनश्याम को बीस रन बनाने व तीन विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान केजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ मिनकेतन पटेल, डॉ सोबिया अंब्रेला, डॉ प्रिति षडंगी व क्रीड़ा अधिकारी तापस चटर्जी मौजूद थे। मैच के अंपायर मलय व विनय प्रकाश साहू रहे।
Comment Now