Friday, 23rd May 2025

नतीजे / दिसंबर तिमाही में आईडीबीआई बैंक का घाटा 174% बढ़कर 4185 करोड़ रुपए हुआ

Tue, Feb 5, 2019 6:15 PM

 

  • नेट इंटरेस्ट इनकम में 18.5% कमी की वजह से बैंक का घाटा बढ़ा
  • लगातार 9 तिमाही से नुकसान में है आईडीबीआई बैंक

नई दिल्ली. आईडीबीआई बैंक को 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4,185 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। यह 2017 की दिसंबर तिमाही से 174% ज्यादा है। उस वक्त 1,524.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। यह नुकसान की लगातार 9वीं तिमाही है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 18.5% घटकर 1,356.80 करोड़ रुपए रह गई। 

 

 

आईडीबीआई बैंक के ग्रॉस एनपीए में कमी आई है। दिसंबर तिमाही में यह 29.67% रह गया। जुलाई-सितंबर में 31.78% था। नेट एनपीए 14.01% रहा। सितंबर तिमाही में 17.30% था। एनपीए के लिए बैंक ने दिसंबर तिमाही में 5,078.4 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग की। सितंबर में यह राशि 5,481.64 करोड़ रुपए थी। 

 

इंश्योरेंस रेग्युलेटर इरडा ने पिछले साल एलआईसी को आईडीबीआई बैंक में 51% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी थी। एलआईसी ने इसमें दिसंबर में 14,500 करोड़ और जनवरी में 5,030 करोड़ रुपए की पूंजी डाली थी

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery