बॉलीवुड डेस्क. सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने सोमवार को कहा कि वे एक्टर विशागन वनंगमुदी से शादी करेंगी। दोनों 11 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। सौंदर्या ने ट्वीट किया-''एक सप्ताह बचा है। दुल्हन मोड। विशागन वेड सौंदर्या।"
मां ने की घर पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग: शादी चेन्नई में रजनीकांत के पॉइस गार्डन स्थित घर होगी जिसमें शादी की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। एक वेबसाइट के मुताबिक, रजनीकांत की वाइफ लता ने तमिलनाडु पुलिस को चिट्ठी लिखकर घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है क्योंकि इस घर के बाहर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है और घर के बाहर फैन्स का जमावड़ा लग सकता है।10 फरवरी से शादी के फंक्शन शुरू होंगे, 11 फरवरी को शादी और उसके बाद 12 फरवरी को रिसेप्शन होगा।
यह सौंदर्या की दूसरी शादी है। सौंदर्या ने इससे पहले उद्योगपति अश्विन रामकुमार से 2010 में शादी की थी और उन्होंने 2016 में तलाक की अर्जी दे दी और अलग हो गए। उनका वेद नाम का एक बेटा है।
ग्राफिक्स डिजाइनर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली सौंदर्या ने 'बाबा', 'मजा', 'संदाकोझी' और 'शिवाजी' जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं विशागन ने 2018 में तमिल फिल्म 'वंजागर उलागम' के साथ अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
Comment Now