बिलासपुर. बिलासपुर से अमृतसर जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बीती रात अमला और बरसाली रेलवे स्टेशन के बीच डकैती हो गई। यात्रियों का क्या सामान गया इसकी कोई रिपोर्ट नहीं हुई है। जीआरपी की स्कार्टिंग पार्टी ने मौके पर मिले एक बैग को इटारसी रेलवे स्टेशन में जमा कराया है।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बुधवार रात नागपुर से इटारसी रूट पर नियमित समय पर रवाना हुई। ट्रेन रात 1 बजे के आमला स्टेशन पर रुकी। यहां से छूटने के बाद बरसाली स्टेशन के करीब पहुंची ही थी कि ट्रेन रुक गई। यात्रियों को कुछ पता ही नहीं चला।
अचानक से एसी बी-2 और बी-3 कोच में हड़कंप मच गया। 10-12 युवक मुंह में कपड़ा बांधे हथियार लेकर कोच में घुसे और यात्रियों से लूटपाट करने लगे। इस बीच बी-2 कोच के यात्रियों ने हिम्मत दिखाई और युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश उतरकर भागे ओर स्लीपर कोच में चढ़ गए।
ट्रेन चलने लगी। युवकों ने महिलाओं के गहने, पुरुष यात्रियों के पर्स, अंगूठी, सोने की चेन लूटकर ले गए। इतनी ही नहीं स्लीपर कोच में भी कुछ लोगों के बैग लूटे। बताया जा रहा है कि एसी बी-3 कोच से दो यात्रियों का बैग वे ले गए हैं। थोड़ी दूर जाने के बाद डकैतों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और भाग निकले।
जिस जगह पर ट्रेन चेन पुलिंग की गई थी उस स्थान पर जीआरपी के जवानों को एक पिट्ठू बैग मिला है। इसे जवानों ने जब्त कर इटारसी जीआरपी को दिया है। मामले की रिपोर्ट किसी भी यात्री ने दर्ज नहीं कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने चौकसी बढ़ा दी है।
सेंट्रल रेलवे नागपुर एरिया में ट्रेनों में स्कार्टिंग समय-समय पर बदली जाती है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुधवार को जीआरपी की स्कार्टिंग पार्टी तैनात थी। जब डकैत ट्रेन में घुसे उस समय बी-2 और बी-3 कोच में पुलिस का कोई जवान मौजूद नहीं था। न ही उससे लगे स्लीपर कोच में ही जवान थे।
अमृतसर जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में आमला के पास कुछ लोगों ने लूटपाट की कोशिश की। एसी बी-2 कोच के यात्रियों की सजगता और विरोध के कारण वे लोग कुछ नहीं ले जा सके। बाद में चेन पुलिंग कर वे लोग भागे तो वहां पर एक पिट्ठू बैग मिला है।
ज्योति कुमार सतीजा, सीनियर डीएससी सीआर नागपुर
Comment Now