Tuesday, 15th July 2025

वर्ल्ड कप 2019 / वार्मअप मैचों का शेड्यूल जारी, भारत का न्यूजीलैंड-बांग्लादेश से होगा अभ्यास मैच

Fri, Feb 1, 2019 6:57 PM

 

  • शेड्यूल के मुताबिक, सभी टीमों को दो-दो वार्मअप मैच खेलने हैं
  • वार्मअप मैच 24 से 28 मई के बीच होंगे
  • भारत का पहला मैच 5 जून को साउथम्प्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा

नई दिल्ली. भारतीय टीम इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में होना है। इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी ने गुरुवार को वार्मअप मैचों का शेड्यूल जारी किया। सभी टीमों को दो-दो वार्मअप मैच खेलने हैं। वार्मअप मैच 24 से 28 मई के बीच होंगे।

 

16 जून को होगा भारत और पाकिस्तान मैच

  1.  

    भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मई को ओवल में और बांग्लादेश के खिलाफ 28 मई को कार्डिफ में मैच खेलेगी। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथम्प्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया ने 1983 और 2011 में विश्व कप जीता है।

     

  2.  

    इस विश्व कप में कुल मिलाकर 46 दिन में 48 मैच खेले जाएंगे। इनमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शामिल हैं। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपने सफर की शुरुआत 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी।

     

  3.  

    भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार रहता है। वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच मैच 16 जून को होगा। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery