Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ / इंजीनियर ड्यूटी गए थे, पत्नी-बच्चे भी घर पर नहीं थे, चोरों ने डेढ़ लाख उड़ाए

Tue, Jan 29, 2019 8:19 PM

 

  • सूनेपन का फायदा उठाकर चोर गहने समेत कैश ले उड़ा 

बिलासपुर. पावर कंपनी का इंजीनियर रात को ड्यूटी पर गए थे। उनकी पत्नी व बच्चे पहले से ही रिश्तेदार के घर बाहर गए हुए हैं। चोरों को मौका मिला और सूनेपन का फायदा उठाकर मकान से 1.50 लाख रुपए का माल पार कर दिया। 

घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। विवेकानंद नगर फेस-टू शिवम वाटिका निवासी पवन कुमार सिंह अकलतरा स्थित एक पावर प्लांट में सीनियर इंजीनियर हैं। रविवार की रात 8.30 बजे वे अपने घर पर ताला लगाकर ड्यूटी पर चले गए। उनकी पत्नी 17 जनवरी से ही बच्चे के साथ अपनी बहन के घर टाटानगर गई हुई हैं।

 
घर लौटे तो दरवाजा खुला था
सोमवार की सुबह 8.30 बजे इंजीनियर ड्यूटी से घर लौटे तो सामने मेन गेट बंद था पर घर के मुख्य दरवाजे का हैंडल टूटा हुआ था। अंदर सब कुछ खुला था। चोरों ने ताला तोड़कर आलमारी से एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने के कंगन, एक सोने का नथ, चार सोने के चेन, एक डायमंड रिंग, 5 सोने की अंगूठी, एक कंठा सेट सोने का, एक जोड़ी झुमका लटकन के साथ सोने का, 5 छोटे बड़े टाॅप्स सोने के, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 43 हजार रुपए सहित 1.50 लाख रुपए का माल कोई चोरी कर ले गया था। उन्होंने थाने से आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery