दंतेवाड़ा. नक्सलियों ने मंगलवार सुबह सीआरपीएफ जवानाें को सामान सप्लाई करने वाले वाहन पर अचानक हमला कर दिया। सड़क के दोनों ओर और पहाड़ों पर खड़े नक्सलियों ने तीर चलाए। हमले में वाहन का चालक घायल हो गया। सूचना पर जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, खाने और अन्य सामान लेकर जवानों को सप्लाई करने के लिए सुब्रत मंगलवार सुबह करीब 8 बजे पिकअप लेकर सीआरपीएफ कंप कोंदापारा, कोंडासावली और कमलपोस्ट जा रहा था।
अभी वो अरनपुर थाने से करीब दो किमी आगे पहुंचा ही था कि सड़क पर अचानक पेड़ गिराकर नक्सलियों ने उसका रास्ता रोकने की कोशिश की। पेड़ गिरता देख सुब्रत ने खतरे को भांपते हुए पिकअप वाहन तेजी से घुमा दिया और लौटने लगा।
इस दौरान सड़क के किनारे और पहाड़ पर खड़े नक्सलियों ने उस पर तीरों से हमला कर दिया। इस हमले में दो तीर चालक को लग गए। किसी तरह वो वाहन लेकर अरनपुर थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। वहीं चालक की हालत ठीक बताई जा रही है।
इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सीआरपीएफ जवान मौके पर सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। हालांकि इसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले हैं। पहाड़ पर और ऊंचाई होने के चलते जवानों को थोड़ी दिक्कत आ रही है। घटना की पुष्टि अरनपुर थाना टीआई सोन सिंह सोढ़ी ने की है।
Comment Now