कैलिफॉर्निया. एपल के फेसटाइम फीचर में बग आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका इस्तेमाल करने वाले आईफोन यूजर की आवाज बिना कॉल रिसीव किए ही कॉल करने वाले तक पहुंच रही है। ग्रुप कॉलिंग में यह दिक्कत आ रही है। आईफोन से आईफोन और आईफोन से मैक पर कॉल करने पर भी ऐसा हो रहा है। एक यूजर ने ट्विटर पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया है।
एपल ने खुद भी इस बग की समस्या की पुष्टि की है। कंपनी का कहना है कि इसे ठीक किया जा रहा है। इसी हफ्ते सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया जाएगा। एक्सपर्ट फिलहाल फेसटाइम फीचर को बंद करने की सलाह दे रहे हैं।
फेसटाइम एपल का वीडियो-ऑडियो कॉलिंग फीचर है। कंपनी ने पिछले साल इसकी घोषणा की थी। कंपनी ने आईओएस 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के टेस्ट वर्जन से इसे हटा दिया था। बाद में अक्टूबर में इसे लॉन्च किया गया था।
Comment Now