रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 8.55 बजे राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। फिर उन्होंने परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री बघेल नेहरू टोपी पहनकर एक अलग अंदाज में नजर आए। समारोह के बाद वे दुर्ग जिले के पाटन के ग्राम असोगा, तेलीगुंड्रा, भनसुली (केसरा) गांवों में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे रायपुर लौटकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री 26 जनवरी को परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करने के बाद दोपहर 12.30 बजे पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर द्वारा दुर्ग के ग्राम असोगा तेलीगुंड्रा और भनसुली (केसरा) पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 3.40 बजे रायपुर लौटेंगे। वे शाम 5 बजे राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे। वे शाम 7 बजे महंत घासीदास संग्रहालय में सांस्कृतिक संध्या में शामिल होंगे।
Comment Now