स्टोसुर-झांग की जोड़ी ने बाबोस-क्रिस्टिना की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया
स्टोसुर ने 2005 में स्कॉट ड्रैपर के साथ मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर और चीन की झांग शुआई की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में वुमन्स डबल्स का खिताब जीत लिया। दोनों ने हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टिना म्लाडेनोविच की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे, 36 मिनट तक चला। स्टोसुर ने इस टूर्नामेंट में 14 साल बाद खिताब जीता। पिछली बार 2005 में उन्होंने अपने ही देश के स्कॉट ड्रैपर के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता था।
ऑस्ट्रेलिया के 14 साल बाद किसी खिलाड़ी ने वुमन्स डबल्स का खिताब जीता। पिछली बार 2005 में एलिसिया मोलिक ने रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा के साथ मिलकर फाइनल जीता था। वहीं, चीन के खाते में 13 साल बाद यह खिताब आया। 2006 में यान जी और झेंग जेई की चीनी जोड़ी ने फाइनल अपने नाम किया था।
Comment Now