बोगोटा. कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के पुलिस स्कूल पर हुए हमले में 21 लोगों को मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमला कार बम से किया गया। एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि बम धमाका इतना तेज था कि पास के भवनों की खिड़कियां तक उड़ गईं। जनरल सेंटेंडर पुलिस अकादमी के बाहर का दृश्य काफी भयावह था। धमाके का पता चलते ही एंबुलेंस और हेलिकाप्टर से राहत कार्य शुरू करा दिया गया। मेयर एनरिक पेनालोसा ने घटना पर दुख जताया है।
एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नेशनल लिबरेशन आर्मी ने स्कूल पर हमला कराया है। विद्रोहियों ने पिछले कुछ समय से पुलिस पर हमले तेज किए हैं। हालांकि, राष्ट्रपति इवान डक के साथ उनकी बात चल रही है कि शांति वार्ता को फिर से कैसे शुरू कराया जाए। इसके बावजूद वे पुलिस और उससे जुड़े संस्थानों को निशाना बना रहे हैं।
Comment Now