Saturday, 24th May 2025

वनडे / न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम घोषित की, लाथम और ग्रैंडहोम की वापसी

Thu, Jan 17, 2019 8:43 PM

 

  • टॉम लाथम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे
  • भारत के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज का पहला मैच 23 जनवरी को होगा

वेलिंगटन. भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे सीरीज 23 जनवरी से खेली जाएगी। न्यूजीलैंड ने शुरुआती तीन मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टॉम लाथम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की वापसी हुई है। दोनों को श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में आराम दिया गया था। कप्तान केन विलियम्सन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर मिशेल सैंटनर को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

सैंटनर की 10 महीने बाद वापसी

  1.  

    विलियम्सन और बोल्ट को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था। वहीं, सैंटनर ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 10 महीने बाद वापसी की थी। वे चोट के कारण बाहर थे। उन्होंने आखिरी वनडे पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

     

  2.  

    न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "टीम का चयन दो प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर किया गया है। इसमें पहला कारण मई-जून में होने वाले विश्व कप के लिए योजना बनाना और दूसरा न्यूजीलैंड को दुनिया के दूसरे स्थान की टीम भारत के खिलाफ सीरीज जीतना है।

     

  3. न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:

     

    केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रैसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गुसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टीम साउदी और रॉस टेलर।

     

  4. न्यूजीलैंड दौरे पर भारत का शेड्यूल

     

    तारिख मैच जगह
    23 जनवरी पहला वनडे नेपियर
    26 जनवरी दूसरा वनडे तउरंगा
    28 जनवरी तीसरा वनडे तउरंगा
    31 जनवरी चौथा वनडे हैमिल्टन
    3 फरवरी पांचवा वनडे वेलिंगटन
    6 फरवरी पहला टी-20 वेलिंगटन
    8 फरवरी दूसरा टी-20 ऑकलैंड
    10 फरवरी तीसरा टी-20 हैमिल्टन

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery