Friday, 23rd May 2025

MeToo / टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुई हैरेसमेंट की शिकायत, महिला ने बताई आपबीती

Thu, Jan 17, 2019 8:40 PM

बॉलीवुड डेस्क. MeToo कैम्पेन में टी-सीरीज के भूषण कुमार का नाम भी सामने आया था। भूषण पर उनकी ही फीमेल असिस्टेंट ने हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। अब इसी महिला ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

 

भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज शिकायत

 

2017 का है मामला: महिला द्वारा की गई लिखित शिकायत के अनुसार यह मामला सितम्बर 2017 का है, जब वह फिल्म भूमि के प्रीमियर पर भूषण कुमार से मिली थी। तभी भूषण ने उक्त महिला का फोन नंबर भी लिया था। एबीपी न्यूज वेबसाइट की खबर के अनुसार लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि भूषण कुमार ने उसे दीवाली पार्टी के लिए भी बुलाया था। इस बीच उसने अपनी एक्ट्रेस बनने की इच्छा भी भूषण से बताई थी।

भूषण ने  दर्ज कराई थी शिकायत : भूषण इसके पहले अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर अक्टूबर 2018 में अंबोली पुलिस स्टेशन में अनजान महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुके हैं। भूषण ने कहा था - मेरा नाम बेवजह इस कैंपेन से जोड़ा जा रहा है। भूषण ने ट्वीट भी किया था, लेकिन कुछ ही मिनट के बाद उसे डिलीट कर दिया था। 

 

सिर्फ पत्नी ने किया सपोर्ट : आरोपों के खिलाफ भूषण की पत्नी और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार ने एक ट्वीट था जिसमें उन्होंने अपने पति को पूरी तरह बेगुनाह बताया। दिव्या ने ट्वीट किया था -

आज टी-सीरीज जहां है उसे मेरे पति अपनी कड़ी मेहनत के दम पर लाए हैं। लोग तो पूज्यनीय भगवान कृष्ण के खिलाफ भी खड़े हुए थे। भले ही #MeToo कैंपेन सोसाइटी को साफ करने के लिए है, लेकिन दुख है कि कुछ लोगों ने इसका गलत यूज करना शुरू कर दिया है। अपने पति के साथ खड़ी रही जब वे अपने पिता के सपने को आगे लेकर आए। वे एक सिद्धांतवादी और नैतिक व्यक्ति हैं। यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि लोग बिना किसी सबूत के उन पर आरोप लगा रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery