Friday, 23rd May 2025

पुराने फोटो-नया चैलेंज / बाॅलीवुड सेलेब ने भी लिया #10YearChallenge, सोनम कपूर ने शेयर किया नई-पुरानी फोटो का कोलाज

Wed, Jan 16, 2019 8:49 PM

 

  • 10YearChallenge फेसबुक के जरिए पूरी दुनिया में फैला है
  • सेलेब्रिटी अपने 10 साल पुराने लुक के साथ फोटो कोलाज बनाकर शेयर कर रहे हैं

 

बॉलीवुड डेस्क. किकी के बाद बॉलीवुड में एक और चैलेंज दस्तक दे चुका है, #10YearChallenge​​​​​​..। इस चैलेंज को सबसे पहले एक्सेप्ट करने वालों में फैशन दीवा सोनम कपूर का नाम शामिल है। सोनम ने इंस्टाग्राम पर फोटो कोलाज शेयर किया है, जिसमें उनके दो लुक्स दिखाई दे रहे हैं। ​​​​​पहला दिल्ली 6 फिल्म का और दूसरा एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म का। 

10 साल का डिफरेंस : चैलेंज के अनुसार 10 साल पुरानी फोटो और मौजूदा साल की फोटो को शेयर करना था, जिसमें सोनम ने अपनी 23 साल की उम्र वाली और फिर 33 साल की उम्र वाली फोटो कोलाज बनाई है। फोटो के कैप्शन में सोनम ने लिखा है कि - क्या आपको लगता है मुझे पापा (अनिल कपूर) के जीन्स मिले हैं। 

 

हालांकि सोनम की इस फोटो पर पति आनंद आहूजा ने लिखा है- शो ऑफ...।

क्या है #10YearChallenge : हॉलीवुड स्टार्स के बीच यह चैलेंज बेहद फेमस हो चुका है। निकी मिनाज, जेनिफर लोपेज, मेडोना, केट हडसन जैसे सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें 10 साल पुरानी और मौजूदा साल की फोटो शामिल है। यह चैलेंज बहुत तेजी से दुनिया भर में फेमस हो गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery