दंतेवाड़ा . नीलावाया में मीडियाकर्मी व पुलिस की टीम पर हमला करने वाले 3 नक्सलियों को पुलिस ने बर्रेम से गिरफ्तार किया है। इनमें जनमिलिशिया प्लाटून मेंबर राजू, भीमा बारसे व गुज्जा बारसे शामिल हैं। 30 अक्टूबर को नीलावाया में कवरेज के लिए पहुंचे दूरदर्शन की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था।
कैमरामैन व 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। एसपी डाॅ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक तीनों नक्सली सालों से संगठन से जुड़कर बर्रेम, नीलावाया, पोटाली, नहाड़ी, ककाड़ी क्षेत्र में काम कर रहे थे। वारदात में तीनों शामिल थे। ये सड़क खोदना, नक्सलियों की मीटिंग करना, भोजन व्यवस्था, पुलिस की रैकी सहित अन्य काम किया करते थे।
Comment Now