Wednesday, 23rd July 2025

मध्यप्रदेश / एनपी प्रजापति बने नए विधानसभा अध्यक्ष, पक्ष में पड़े 120 वोट; भाजपा का वॉकआउट

Wed, Jan 9, 2019 12:45 AM

 

  • प्रोटेम स्पीकर ने कांग्रेस के एनपी प्रजापति को पहले बिना वोटिंग के घोषित किया विधानसभा अध्यक्ष  
  • प्रोटेम स्पीकर के ऐलान के बाद भाजपा ने किया सदन में हंगामा
  • प्रोटेम स्पीकर ने बसपा विधायक की मांग पर वोटिंग कराई 

 

भोपाल. कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति मध्यप्रदेश के नए विधानसभा अध्यक्ष बन गए। प्रजापति को 120 वोट मिले। वहीं, विपक्ष के वॉकआउट के कारण विपक्ष में कोई वोट नहीं पड़ा। इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया के दौरान जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर प्रोटेम स्पीकर ने नियम पांच का हवाला देकर बिना वोटिंग के एनपी प्रजापति को विधानसभा अध्यक्ष घोषित किया। इस पर भाजपा ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। भाजपा ने वॉकआउट कर दिया। इसके बाद बसपा विधायक द्वारा वोटिंग की मांग करने पर प्रोटेम स्पीकर ने मत विभाजन कराया।

शिवराज ने बताया लोकतंत्र का काला दिन
प्रोटेम स्पीकर के फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन है। सदन से वॉकआउट करने के बाद शिवराज ने आरोप लगाया कि हमारे प्रत्याशी विजय शाह के नाम को प्रस्तावित करने का अवसर नहीं दिया गया। विरोध में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला। भाजपा विधायक राज्यपाल से मिलकर विरोध दर्ज कराएंगे। 

 

गोपाल भार्गव बने विपक्ष के नेता

भाजपा विधायक गोपाल भार्गव को नेता विपक्ष चुना गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें बधाई दी, तो भार्गव ने सकारात्मक सहयोग का वादा किया। संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने सदन की कार्ययोजना पढ़कर सुनाई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery