सिडनी. अपनी अगुआई में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने को विराट कोहली को अपने सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं। उनका कहना है कि इससे भारतीय टीम की एक अलग पहचान बनेगी। विराट आठ साल पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी उठा चुके हैं, लेकिन इस जीत को वे सबसे ऊपर मानते हैं।
टीम इंडिया के जश्न में अनुष्का भी शामिल हुईं
ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत की खुशी में विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का भी शामिल हुईं। दोनों मैदान पर साथ घूमे। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर विराट और टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने जीत के जश्व की की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘वे आए। वे जीते। इस टीम ने इतिहास रचा है। सभी खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्टिंग स्टाफ को ढेर सारी बधाइयां।’
यह गर्व करने वाली जीत : विराट
पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कोहली ने कहा, ‘यह अब तक की मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। जब हमने विश्व कप जीता था, तब मैं युवा था। तब मैंने दूसरों को भावुक होते देखा था। यह सीरीज एक टीम के तौर पर हमारी अलग पहचान बनाएगी। हमने जो हासिल किया है उस पर गर्व करने वाला है।’
चार साल पहले सिडनी में ही मिली थी टीम की कमान
जनवरी 2015 में सिडनी में खेले गए टेस्ट में ही कोहली को भारतीय टेस्ट टीम का नियमित कप्तान घोषित किया गया था। आज सिडनी में ही उन्होंने इतिहास रचा। उन्होंने कहा, ‘मैं जब से कप्तान बना तब से बदलाव शुरू हुआ। केवल एक शब्द में कहूं तो मुझे गर्व है। इन खिलाड़ियों की अगुआई करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। वे कप्तान को अच्छा बनाते हैं। निश्चित रूप से वे इस पल का आनंद उठाने के हकदार हैं।’
पुजारा चुनौती के लिए हमेशा तैयार : कोहली
विराट ने चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत समेत टीम के सभी खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘पुजारा का विशेष तौर पर उल्लेख करना चाहता हूं। वे इकलौते हैं, जो हमेशा चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार रहते हैं। वे दुनिया के सबसे विनम्र व्यक्ति हैं।’
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में मयंक का बल्लेबाजी करना शानदार
कोहली ने कहा, ‘मयंक अग्रॅवाल की भी तारीफ करनी होगी। वे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में शामिल हुए और एक हाई-क्वालिटी अटैक के सामने शानदार बल्लेबाजी की। कुछ इसी तरह ऋषभ पंत का प्रदर्शन रहा। वे अपनी रौ में थे और शानदार शॉट्स लगाए।’
Comment Now