Saturday, 24th May 2025

हादसा / अफगानिस्तान में सोने की खदान धंसने से 30 की मौत, 7 जख्मी

Mon, Jan 7, 2019 9:05 PM

 

  • सोने की तलाश में 60 फीट गहरा गड्ढा खोदा था, दीवारें ढह गईं
  • बचाव दल भेजा गया, जख्मी लोगों की हालत गंभीर

 

काबुल. अफगानिस्तान में बदखशां प्रांत के कोहिस्तान जिले में एक सोने की खदान धंसने से 30 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। कोहिस्तान जिले के गवर्नर मोहम्मद रुस्तम राघी ने बताया कि हादसा सुबह 11 बजे के आसपास हुआ।

 

खनन करने वालों पर सरकारी नियंत्रण नहीं

प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता नेक मोहम्मद नजारी ने बताया कि कुछ गांव वालों ने सोने की तलाश में नदी के तल से 60 मीटर (200 फीट) गहरा गढ्डा खोदा था। इसी दौरान दीवारें ढह गईं और सभी लोग अंदर दब गए। नजारी ने कहा कि यह लोग गड्ढा खोदने के लिए मशीन का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि, खदान धंसने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि खनन कर रहे लोग पेशेवर नहीं थे, लेकिन यह आसपास के गांवों के लोग हैं और दशकों से यही काम कर रहे हैं। हालांकि, इन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।

 

सर्दियों में बढ़ जाती हैं खदान धंसने की घटनाएं

नजारी ने कहा- हमने बचाव दल घटनास्थल पर भेजा, लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने वहां से बॉडी हटानी शुरू कर दी थी। बदखशां अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाके में हैं और यहां से ताजिकिस्तान, चीन और पाकिस्तान की सीमाएं लगती हैं। यहां खदान धंसने की घटनाएं आम बात हैं। सर्दियों के मौसम में भूस्खलन और खदान धंसने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery