रिलिजन डेस्क. प्रभु ईसा मसीह कहा करते थे कि एक हाथी सूई के छेद से भले ही निकल जाए, लेकिन कोई लोभी स्वर्ग के द्वार तक भी नहीं पहुंच सकता। यही कारण है कि उन्होंने जीवनपर्यंत धन की लालसा नहीं रखी और न किसी लोभी को अपना शिष्य बनाया। एक बार उनके पास एक व्यक्ति आया। वह परेशान सा दिखाई दे रहा था। जब वह संयत हुआ तो ईसा मसीह से बोला 'आपने स्वर्ग का द्वार खोल दिया है और मैं वहां जाना चाहता हूं, अत: मुझे वहां भेज दीजिए। मैं स्वर्ग देखने के लिए उत्सुक हूं।'
वहां तुम्हारी कोई जगह नहीं
- ईसा ने पूछा-'क्या तुम स्वर्ग में जाना चाहते हो।' उत्तर मिला-'जी।' ईसा ने कहा ' सोच लो और सोचकर उत्तर दो'। उस व्यक्ति ने कहा 'जी हां, सोचकर ही मैंने उत्तर दिया हैं'। ईसा बोले 'अच्छा तो अपने घर की तिजोरियों की चाबी मुझे दे दो'।
- उस व्यक्ति ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकता। ईसा ने पूछा तुम अपने घर की चाबी मुझे क्यों नहीं दे सकते, क्या तुमने इतना धन जमा कर रखा है कि उसके चोरी हो जाने का तुम्हें भय सताने लगा?'
- वह व्यक्ति बोला 'नहीं मुझे अपना धन चोरी हो जाने का भय नहीं, बल्कि उसके दुरूपयोग का भय है। ईसा बोले 'तो जाउो, तुम स्वर्ग कदापि नहीं जा सकते क्योंकि स्वर्ग में जाने वालों में जो गुण होना चाहिए, वह तुममें नहीं है। लोभी लोगों के लिए वहां स्थान नहीं है।'
Comment Now