बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का स्पेशल टीजर रिलीज हुआ। करीब डेढ़ मिनट के इस टीजर में रणवीर सिंह ने स्पिटफायर के लिरिक्स को अपनी आवाज दी है। इस टीजर के आखिर में ही ट्रेलर की डेट अनाउंस की गई है।
असली हिपहॉप से मिलाएं हिन्दुस्तान को... गली बॉय ट्रेलर अनाउंसमेंट टीजर में स्पिटफायर ने ही म्यूजिक कम्पोज किया है। इस वीडियो में डेविल, नेक्सस, राहुल राही, एमिवे, डी-सायफर, बीट रॉ और बिग सिड भी फीचर किए गए हैं। बीट बॉक्सिंग डी-सायफर और बिग रॉ ने की है।
रणवीर के रैप सॉन्ग की एक झलक प्रियंका के मुंबई रिसेप्शन के दौरान मिली थी जहां वे डीजे के साथ रैप करते हुए नजर आए थे। गली बॉय में आलिया के किरदार का नाम सैफिना है जबकि रणवीर का नाम मुराद है। फिल्म की कहानी मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स पर बेस्ड है। हालांकि इसे रैपर डिवाइन की लाइफ से इंस्पायर्ड फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।
Comment Now