रायपुर। नए साल के पहले दिन की सुबह छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के कोतवाली के पास चावड़ी पहुंचे। यहां मौजूद असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं दीं और उन्हें मिठाई खिलाई। मुख्यमंत्री ने मजदूरों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
उन्होंने मजदूर कार्ड जारी किए जाने और न्यूननतम निर्धारित मजदूरी के आधार पर उन्हें मजदूरी दिलाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने चावड़ी पर शेड, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था कराने की भी बात कही।
Comment Now