Tuesday, 20th January 2026

कार्रवाई / शराब पीकर पहुंचता था शिक्षक, नोटिस के बाद भी नहीं सुधरा, निलंबित

Tue, Jan 1, 2019 9:04 PM

 

  • शो-कॉज नोटिस मिलने के बावजूद भी शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता रहा 
  • शिक्षक के व्यवहार में बदलाव नहीं होने पर डीईओ ने उसे निलंबित कर दिया

 

रायगढ़. शराब के नशे में रोज स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन की कार्रवाई से पहले अफसर ने शिक्षक को नोटिस थमाकर सुधरने का अवसर दिया था। बावजूद इसके शिक्षक में सुधार नहीं हुई, बल्कि वह पहले से ज्यादा नशा करके स्कूल जाने लगा। आखिरकार डीईओ ने उसे निलंबित कर दिया। 

मामला रायगढ़ विकासखंड के प्राथमिक शाला छिरवानी का है। स्कूल प्रबंधन समिति व प्रधान पाठक ने स्कूल के सहायक शिक्षक हरीश शशि भगत के खिलाफ आरोप लगाया था कि वे नशे की हालत में स्कूल पहुंचते थे। नशे में चूर शिक्षक के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद डीईओ आरपी आदित्य ने शिक्षक को शो-कॉज नोटिस भेजा। तीन माह तक शिक्षक ने अपना जवाब प्रस्तुत नहीं किया। इस बीच वो लगातार शराब के नशे में स्कूल आता रहा। आखिर में डीईओ को प्रतिवेदन बनाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अनुशंसा भेजी गई थी। फिर डीईओ ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery