रायपुर. नए साल की पूर्व संध्या पर जहां एक ओर पूरा देश और दुनिया जश्न में डूबे हुए थे, वहीं नक्सलियों का सामना करने वाले जवान केक सेरेमनी के साथ उनके खात्मे की शपथ ले रहे थे। राजधानी के थनौद में सीआरपीएफ बटालियन ने कैंप फायर, बड़ा खाना का आयोजन और आतिशबाजी कर जाते हुए साल को विदाई दी।
राजधानी के अभनपुर क्षेत्र के थनौद में सीआरपीएफ की 211वीं बटालियने जोश और जज्बे के साथ नए साल का स्वागत किया। डिप्टी कमांडेंट पी. कुमार के नेतृत्व में जवानों ने कैंप फायर के साथ जमकर थिरके और सबको लुभा लिया। इस दौरान महिला जवानों ने भी केक सेरमेनी के बाद साथियों संग डांस का मजा लिया।
डिप्टी कमांडेंट पी कुमार ने कहा कि इस कैंप में भारत देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए जवान रहते हैं। यहां वे नक्सलियों के सामना करने के लिए आए हैं। इसके लिए उन्हें अपने जीवन की भी परवाह नहीं है। यह एक छोटा देश है, जहां सब परिवार की तरह रहते हैं। इस दैरान जवानों ने शपथ ली कि वह इस साल नक्सलियों का खात्मा जरूर करेंगे।
Comment Now