नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी सोमवार को पद से रिटायर हो गए। उनकी जगह वीके यादव को रेलवे का नया चेयरमैन बनाया गया है। यादव दक्षिण मध्य रेलवे के चेयरमैन थे। माना जा रहा था कि मोदी सरकार लोहानी के कार्यकाल को बढ़ा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यादव भारतीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रेलवे सेवा के 1980 बैच के अफसर हैं। उन्होंने 1982 में बतौर असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अपना कैरियर शुरू किया था।
अगस्त 2017 में चेयरमैन बने थे लोहानी
लोहानी को एके मित्तल के इस्तीफे के बाद अगस्त 2017 में चेयरमैन बनाया गया था। औरेया के पास कैफियत एक्सप्रेस के हादसाग्रस्त होने के बाद मित्तल ने इस्तीफा दे दिया था।
Comment Now