अंकारा. तुर्की का फुटबॉल क्लब गैलेटसरे झूठ बोलकर मैच खेलने से मना करने के लिए अपने एक डिफेंडर को ट्रांसफर करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लब ने डिफेंडर सरदार अजीज को इस साल की ट्रांसफर लिस्ट में डाल दिया है। दरअसल, अजीज ने कुछ दिन पहले सिवासपोर टीम के खिलाफ पेट में इन्फेक्शन का बहाना बनाकर खेलने से इनकार कर दिया था। हालांकि, कुछ ही समय बाद अजीज और उनकी पत्नी की मालदीव में छुट्टी मनाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसके बाद ही क्लब प्रबंधन ने अजीज को ट्रांसफर करने का फैसला किया है।
पत्नी ने ही डाली थीं इंस्टाग्राम पर फोटो
सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हुईं हैं वे अजीज की पत्नी तुगसे ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की थीं। इनमें अजीज को मालदीव में समुद्र के पास एन्जॉय करते देखा जा सकता है। इसके बाद यूजर्स ने स्क्रीनशॉट लेकर उनकी तस्वीरों को वायरल कर दिया। हालांकि, गलती समझ आते ही तुगसे ने सारी तस्वीरें डिलीट कर दीं, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और क्लब प्रबंधन की नजर में वे तस्वीरें आ चुकी थीं।
ट्रेनिंग सेशन नहीं ज्वाॅइन कर सकेंगे अजीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेटसरे प्रबंधन ने अजीज को टीम से हटाने का फैसला कर लिया है। उन्हें जनवरी में होने वाली ट्रांसफर विंडो में भी शामिल किया गया है। इस दौरान क्लब ने उन्हें अपने ट्रेनिंग सेशन में आने से मना किया। अजीज तुर्की के लिए 16 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा ले चुके हैं। वे 2016 में गैलेटसरे के साथ जुड़े थे। अब तक क्लब के लिए खेले गए 30 मैचों में उन्होंने कुल 2 गोल किए हैं।
टीम ने मैच में हासिल की जीत
अजीज के मैच नहीं खेलने के बावजूद गैलेटसरे ने सिवासपोर को 4-2 से हरा दिया। अब टीम 17 मैचों में 8 जीतों के साथ पांचवें स्थान पर है। हालांकि, मैच न खेलने का अजीज को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
Comment Now