बॉलीवुड डेस्क. प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पैडमेन जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रेरणा पिछले 23 दिनों से सलाखों के पीछे हैं। प्रेरणा को 8 दिसम्बर को अरेस्ट किया गया था। प्रेरणा के वकील रिजवान मर्चेंट के अनुसार प्रेरणा के केस में अगली सुनवाई अगले साल यानी 3 जनवरी 2019 को होगी।
चैक हो गए थे बाउंस: इकोनॉमिक ऑफेन्स विंग ने प्रेरणा को करोड़ों रुपयों के फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया था। प्रेरणा द्वारा जारी किए गए चेक एक के बाद एक बाउंस हो गए थे। इसके पहले भी पद्मा इस्पात नाम की कंपनी ने क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट पर एक बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का आरोप लगाया था।
इसलिए गिरफ्तार हुई थीं प्रेरणा : मुंबई ईओडब्ल्यू ने प्रेरणा को पूजा फिल्म्स और वासु भगनानी के साथ 31.6 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। भगनानी का आरोप था की फिल्म फन्ने खां में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर उन्हें सही क्रेडिट नहीं दिया गया, जो एग्रीमेंट के खिलाफ है।
पिता से मिलकर रोईं थी प्रेरणा : कोर्ट ने जब प्रेरणा को जेल जाने का फैसला सुनाया तो उस वक़्त प्रेरणा की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार प्रेरणा के वकील ने बताया कि जेल जाते वक़्त उन्होंने अपने पिता को गले लगाया। उस वक्त वे बहुत निराश थीं।
Comment Now