Saturday, 24th May 2025

अमेरिका / ट्रम्प की सांसदों को धमकी- अगर दीवार के लिए रकम नहीं मिली तो पूरी मैक्सिको सीमा बंद कर देंगे

Sat, Dec 29, 2018 8:37 PM

 

  • ट्रम्प ने नवंबर में भी दी थी बॉर्डर बंद करने की धमकी
  • हाल ही में फंड मुहैया नहीं कराए जाने को लेकर ट्रम्प सरकार आंशिक रूप से शटडाउन पर चली गई थी

 

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को सांसदों को धमकी दी कि अगर दीवार बनाने के लिए फंड को मंजूरी नहीं दी गई तो वह दक्षिणी हिस्से की पूरी मैक्सिको सीमा को बंद कर देंगे। ट्रम्प ने ट्वीट किया- अगर दीवार के काम को पूरा करने के लिए डेमोक्रेट्स सांसदों ने रकम पर रोक लगाई तो अमेरिका के आव्रजन कानून को बदलने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।

'मैक्सिको के लिए काफी नुकसान कर चुके'

  1.  

    ट्रम्प ने यह भी लिखा- अमेरिका नॉर्थ अमेरिकन मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) के तहत मैक्सिको के लिए एक साल में 75 अरब डॉलर का नुकसान उठा चुका है (इसमें ड्रग मनी शामिल नहीं है)। इसकी बजाय दक्षिणी हिस्से में सीमा पर दीवार बनाना मुझे ज्यादा फायदेमंद लगता है।

     

  2.  

    रिपब्लिकन नेताओं ने हाल ही में सरकार का आंशिक शटडाउन कर संसद को चेतावनी दी थी कि सीमा पर बन रही दीवार के लिए जरूरी रकम पर रोक न लगाई जाए।

     

  3.  

    उधर, डेमोक्रेट्स ने प्रोजेक्ट के लिए 5 बिलियन डॉलर (करीब 35 हजार करोड़ रुपए) दिए जाने से मना कर दिया था। विपक्ष का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रम्प की सख्त आव्रजन नीतियां देश के लिए सही नहीं हैं। डेमोक्रेट्स ने कहा कि सरकार को तब तक रकम नहीं दी जा सकती जब तक उन्हें पैसा न मिल जाए।

     

  4.  

    ट्रम्प ने नवंबर में भी धमकी दी थी कि अगर हम नियंत्रण रखने में नाकाम रहे या लोगों ने नुकसान पहुंचाना शुरू किया तो पूरी मैक्सिको बॉर्डर को बंद कर दिया जाएगा।

     

  5.  

    इसके कुछ दिन बाद अमेरिकी अफसरों ने हजारों अप्रवासियों के दाखिल होने के बाद अचानक दक्षिण कैलिफोर्निया से सटी सीमा को बंद कर दिया था। अप्रवासी मैक्सिको के तिजुआना में लगी फेंस को तोड़कर दाखिल हुए थे।

     

  6. एक हफ्ते पहले सरकार का शटडाउन

     

    मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए अमेरिकी संसद (कांग्रेस) से फंड मुहैया नहीं कराए जाने के बाद 22 दिसंबर को अमेरिकी सरकार आंशिक रूप से हड़ताल (शटडाउन) पर चली गई थी। इसके चलते करीब एक-चौथाई अमेरिकी फेडरल एजेंसियों की फंडिंग रुक गई थी। गृह विभाग, परिवहन, कृषि, विदेश और न्याय विभाग शटडाउन पर चले गए। यहां तक कि नेशनल पार्क और जंगलों को भी बंद कर दिया गया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery