बॉलीवुड डेस्क. राजेश खन्ना यानी जतिन अरोरा यानी काका की आज 76वीं बर्थ एनिवर्सरी है। काका बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं। फिल्मों के अलावा वे नई दिल्ली लोक सभा सीट से 5 साल 1991-96 तक कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे। बाद में उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया। राजेश खन्ना ने कुल 180 फ़िल्मों और 163 फीचर फ़िल्मों में काम किया। 128 फ़िल्मों में मेन लीड रहे। 22 में डबल रोल के अलावा 17 छोटी फ़िल्मों में भी काम किया। काका ने लगातार तीन साल 1969-71 में 15 सोलो हिट फ़िल्मों में काम किया, जिसके बाद ही उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाने लगा। बर्थ एनिवर्सरी पर बाॅलीवुड सेलेब्स और फैमिली ने उन्हें इस अंदाज में विश किया।
राजेश खन्ना के बॉलीवुड में शुरुआती दिनों की दोस्त अंजू महेन्द्रू ने भी काका को याद किया है। अंजू ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- दोस्त, तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं, तुम जहां कहीं भी हैप्पी बर्थडे। गौरतलब है कि 1966-72 के दशक में फैशन डिजाइनर व अभिनेत्री अंजू महेन्द्रू से राजेश खन्ना का प्रेम प्रसंग चर्चा में रहा।
राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- एक बच्चे के तौर पर मुझे यकीन था कि ट्रक भर कर जो फूल जन्मदिन पर आते थे वे सब मेरे लिए ही थे। राजेश खन्ना और ट्विंकल का जन्मदिन एक ही दिन यानी 29 दिसम्बर को आता है। ट्विंकल 43 साल की हो चुकी हैं।
खिलाड़ी कुमार ने भी साेशल मीडिया पर अपने ससुर और वाइफ ट्विंकल को अलग ही अंदाज में बर्थडे विश किया है। अक्षय ने एक ट्विंकल, सास डिम्पल और राजेश खन्ना की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- बचपन से ही मैंने उनके सुपरस्टारडम के आकर्षक किस्से सुने थे। लेकिन कभी भी कल्पना नहीं की थी कि एक दिन मैं उनकी बेटी से शादी करुंगा... मुझे यह कीमती तोहफा देने के लिए धन्यवाद, आप दोनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Comment Now