मैड्रिड. स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड यूरोप का टॉप फुटबॉल क्लब है, जबकि स्पेन की ला लिगा टॉप लीग है। यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) ने टीमों और लीग की रैंकिंग जारी की। रियाल मैड्रिड ने जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को पीछे छोड़ा।
लगातार तीन बार क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुका है रियाल
रियाल ने इसी महीने अबुधाबी में यूएई के क्लब अल एन को हराकर लगातार तीसरे साल क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीता। वह पिछले तीन बार का चैम्पियंस लीग का विनर है। यह रैंकिंग टीम और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा रेवेन्यू डिस्ट्रिब्यूशन के आधार पर निकाली जाती है। स्पेन की लीग ला लिगा पिछले पांच सीजन से यूरोप की टॉप लीग है। जबकि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) दूसरे नंबर पर है।
टॉप-5 यूरोपियन क्लब
क्लब (देश) | अंक |
रियाल मैड्रिड (स्पेन) | 144 |
बायर्न म्यूनिख (जर्मनी) | 127 |
बार्सिलोना (स्पेन) | 127 |
एटलेटिको मैड्रिड (स्पेन) | 125 |
युवेंटस (इटली) | 120 |
Comment Now