बालोद. जिले में बुधवार देर शाम हुए सड़क हादसे में शादी के लिए लड़की देखने बाइक से जा रहे तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि पिकअप सवार 22 लोग घायल हो गए। पहले दो बाइक आपस में टकराई और बाइक सवार युवक नीचे गिर पड़े। पीछे से आ रही हाईवा उन्हें रौंदते हुए निकल गई। इस दौरान मजदूरों को लेकर पिकअप उधर से निकली और सड़क पर शवों को देख चालक ने नियंत्रण खाे दिया। इसके चलते पिकअप सड़क किनारे पलट गई।
जानकारी के मुताबिक, बरही निवासी रवि, गजाधर एक बाइक पर सवार को होकर अपने दोस्त वासु के साथ उसके लिए लड़की देखने गए थे। इसके बाद देर शाम करीब 7.30 बजे घर लौट रहे थे। अभी तीनों नेशनल हाईवे-930 बालोद धमतरी मार्ग पर ग्राम सांकरा करहीभदर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से अंधेरा हाेने के कारण भिड़ंत हो गई।
टक्कर लगते ही तीनाें युवक सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा तीनों को कुचलते हुए निकल गई। हादसा होते देख आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचते, इससे पहले ही बालोद से नरबदा गांव की ओर जा रही मजदूरों से भरी पिकअप लाश से टकरा गई।
खून से सने सड़क पर पड़े शव देखकर चालक अजय नियंत्रण खो बैठा और पिकअप पलट गई। इससे पिकअप में सवार 22 मजदूर घायल हो गए। जिनमें से 10 मजदूरों को ज्यादा चोट आने पर संजीवनी 108 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मजदूरों में डोमेन्द्र कुमार, चुम्मन नेताम, पुष्पेन्द्र कुमार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
डोमेन्द्र के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसे डॉक्टर रेफर करने के लिए उनके परिजन का इंतजार कर रहे थे। वहीं पुष्पेंद्र कुमार के पैर में चोट आई है। मौके पर पहुंचे बरही के सरपंच पति नरेन्द्र सिन्हा ने बताया कि जो बाइक मिली है, उसमें राना लिखा है, जो हमारे गांव के युवक की है। पिकअप में सवार मजदूर ग्राम नरबदा कपरमेटा और टेंगना बरपारा के रहने वाले हैं।
बालोद पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान देर रात में हुई। मृतक तीनों युवकों के पिता नहीं हैं। वासु के परिवार में सिर्फ उनकी मां हैं। रवि के परिवार में मां और छोटे भाई हैं। गजाधर के परिवार में उनकी पत्नी हैं। तीनों की पहचान कपड़ों से हो पाई, क्योंकि चेहरा पहचानना तक मुश्किल था।
Comment Now