Sunday, 25th May 2025

नंदबाग में राग रागिनी का हुआ हर्षोल्लास समापन न्यू होराईजोन स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

Wed, Dec 26, 2018 1:04 AM

रायगढ़. कोतरा रोड स्थित सोनिया नगर के समीप नंदबाग में न्यू होराईजोन इंग्लिश मिडियम स्कूम स्कूल का 13 वां वार्षिकोत्सव 'राग रागिनीÓ का कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पीके अग्रवाल के उपस्थिति में हर्षोल्लास संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य आतिथि के हाथो में सरस्वती प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिनके साथ भारतीय जीवन बीमा के सहायक शाखा प्रबंधक व स्कूल के चेयरमेन व डायरेक्टर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन पश्चात गणेश वंदना से की गयी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नन्हें मुन्नों द्वारा दी गई एनिमल डांस, कृष्ण भजन की प्रस्तुति दर्शकों का मंत्र मुग्ध कर दिया। वार्षिक समारोह में हर देश के गीत को लयबद्ध पिरोकर बच्चों ने एक एक बाद एेसी बानगी प्रस्तुत की कि लोग किंकर्तव्यविमुढ़ हो देखते रहे और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते रहे। बंगाली, लावनी, बिहू, गुजराती डांडिया, झूमर गीत की प्रस्तुति से समस्त दर्शक दीर्घा को बच्चों ने आनंदित कर दिया। जिसे देख लोगों ने मुक्तकंठ से बच्चों की सराहना की। बच्चों का उत्साहवर्धन और हौसला देखते हुए अभिभावक कड़कड़ाती ठंड में भी अपने स्थान पर डटे रहे और पूरा लुत्फ उठाया। रंग बिरंगी प्रस्तुति का सफल आयोजन स्कूल के चेयरमेन एसके दत्ता के सानिध्य व डायरेक्टर बीएस दत्ता एवं उनके स्टाफ द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का समापन उत्साही बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ अंत में सामुहिक नृत्य व राष्ट्रगान के साथ आभार प्रदर्शन कर समापन किया गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery