रायगढ़. जेएसपीएल में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध कर रहे कर्मचारी सोमवार को काम पर वापस लौट गए। संयंत्र भ्रमण के दौरान कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल ने रूककर उनसे बात की और समझाइश देते हुए कहा कि Óहम सभी एक परिवार का हिस्सा हैं।Ó कर्मचारियों ने खुश होकर Óनवीन जिंदल जिंदाबादÓ के नारे लगाए और इसके तुरंत बाद सभी काम पर लौट गए।
जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड में कुछ कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच चल रहे गतिरोध का सोमवार को सुखद पटाक्षेप हो गया। विरोधरत कर्मचारी सोमवार को कंपनी के मुख्यद्वार के पास बैठे थे। तभी संयंत्र भ्रमण के दौरान जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल वहां से गुजरे। कर्मचारियों को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी मुड़वाई और उनके पास जाकर वे रूके। गाड़ी से उतरकर उन्होंने कर्मचारियों से चर्चा की। उन्होंने समझाया कि कंपनी से जुड़े सभी लोग एक परिवार का हिस्सा हैं। यदि कोई समस्या है, तो उसके यथासंभव निराकरण की वे पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों को पूरी मेहनत और लगन के साथ अपना काम करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही वहां मौजूद सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई और वे Óनवीन जिंदल जिंदाबादÓ के नारे लगाने लगे। नारे लगाते हुए वे अपने काम पर लौट गए।
Comment Now