Saturday, 24th May 2025

धान बेचने वाले दर्जनभर किसानों को नहीं मिला भुगतान लैलूंगा के खम्हरिया मण्डी का मामला

Wed, Dec 26, 2018 12:57 AM

रायगढ़. जिले के किसानों को सरकारी मण्डियों में अपनी उपज बेचने के दो माह बाद तक राशि के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इसकी ताजा तस्वीर लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में सामने आयी है जहां के खम्हरिया धान खरीदी केन्द्र में बीते माह अपनी धान बेचने वाले तीन गांवों के दर्जनभर किसानों को अब तक उपज का पैसा नहीं मिला है। इस मामले में समिति प्रबंधक अपेक्स बैंक पैसेंजर से जानकारी लेने की बात कह किसानों से पीछा छुड़ा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार खम्हरिया धान खरीदी केन्द्र से 1 नवंबर में 22 दिसंबर तक कुल 77 किसानों ने अपना धान बेचा है। इनमें से खम्हरिया, कोसमपाली व करवाही तीन गांवों के दर्जनों किसानों ने सहकारी समिति में तीन बार अपना धान बेचा है। इन किसानों का कहना है कि दिसंबर माह में बेचे गए धान की राशि उनके बैंक खातों में आ गई है, लेकिन नवंबर माह में गए धान की राशि अब तक उनके खाते में जमा नहीं हुई है। चूंकि धान खरीदी की राशि का भुगतान किसानों के बैंक खातों में सीधे आनलाइन करने की व्यवस्था लागू की गई है। इसलिए मण्डी प्रबंधक भी किसानों को भुगतान के लेटलतीफी के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery