रायगढ़. शहर का बहुप्रतीक्षित उर्दना सर्किट हाउस बाईपास रोड का निर्माण कई सालों के बाद और खास जद्दोजहद के बाद सड़क निर्माण के लिए भारी-भरकम राशि की स्वीकृति मिली। उर्दना सर्किट हाउस बाईपास रोड के लिए 14 करोड़ के लगभग की राशि स्वीकृति मिली, लेकिन यह सड़क शहर के दूसरे बने सड़कों की भांति ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता हुआ दिख रहा है। क्योंकि सड़क निर्माण की प्रारंभिक प्रक्रिया में ही जमकर भ्रष्टाचार किए जाने की बात कही जा रही है। किसी भी सड़क निर्माण के लिए जरूरी होता है कि पुरानी सड़क को उखाड़कर पुरानी सड़क के लेबल में ही सड़क बनाई जाए, लेकिन यहां सड़क के ऊपर से डामर को छीलकर और गड्ढे में मिट्टी डालकर सड़क का बेस तैयार किया जा रहा है जो कि लेबल कर पुरानी सड़क से कहीं बहुत ऊंचा बना दिया जा रहा है। ऐसे में सड़क निर्माण के बाद किनारे की कटाई रोका नहीं जा सकेगा। इसी तरह सड़क के निर्माण को लेकर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जाने की बात कही जा रही है। जिसका नतीजा यह होगा कि यह सड़क शहर की दूसरी सड़कों की भांति चंद साल में ही उखड़ सकती है और किनारे से जगह-जगह से धसने भी लगेगी। इस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और प्रक्रिया के विपरीत बनाए जाने को लेकर यहां के पार्षद ने भी आवाज उठाया था, लेकिन मामला वहीं का वहीं रहा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ठेकेदार और पीडब्लूडी के अधिकारी मिलीभगत कर शासन की राशि का जहां अपनी जेब भरने के लिए दोहन में लगे हुए हैं। वहीं इन्हें आम जनता के सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं। क्योंकि अब सरकार बदल गई है ऐसे में इस सड़क की गुणवत्ता पूर्वक निर्माण के लिए आंदोलन खड़ा होने की बात क्षेत्रवासी कर रहे हैं।
Comment Now