दुर्ग . कैश हैंडलिंग एजेंसी के रिकवरी एजेंट दिनेश सोनी से 17 लाख रुपए लूटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चारों आरोपियों नवीन मंडावी, छत्रपाल साहू, सुनील बारले, गुलशन अंबाडे के पिता पुलिस विभाग में आरक्षक हैं दुर्ग में पदस्थ हैं। एएसपी विजय पांडेय ने बताया कि कलेक्शन एजेंट 16 दिसंबर को उरला और पोटिया की शराब दुकान से रिकवरी कर लौट रहा था।
तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने एजेंट पर डंडे से हमला भी किया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक से आरोपियों को दिनेश सोनी (32) का पीछा करते हुए देखा गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपी छत्रपाल पिता डोमार सिंह (25) सेलूद स्थित अपने निर्माणाधीन मकान में 14.65 लाख रुपए छिपाकर रखा था। इसे जब्त कर लिया गया।
Comment Now