Thursday, 22nd May 2025

ग्रहों की चाल / आज का पंचांग, 25 दिसंबर, मंगलवार के मुहूर्त, दिन के शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

Tue, Dec 25, 2018 7:38 PM

रिलिजन डेस्क. हिंदू धर्म के अनुसार किसी भी काम को करने से पहले उस काम को शुरू करने के लिए उपयुक्त समय देखा जाता है ताकि काम में कोई बाधा न आए। अगर आप भी मंगलवार को कोई शुभ काम करने की साेच रहे हैं तो इससे पहले यहां देखकर आप शुभ-अशुभ समय के बारे में जान सकते हैं। आज राहुकाल 02:54 PM से 04:10 PM तक रहेगा इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है।

 

सूर्योदय 07:16 AM
सूर्यास्त

05:27 PM

चन्द्रोदय

08:30 PM

चन्द्रास्त 09:29 AM
पक्ष    कृष्ण
तिथि 01:47 PM तक तृतीया तिथि रहेगी इसके बाद चतुर्थी लग जाएगी।
नक्षत्र पुष्य
सूर्य राशि धनु
चंद्र राशि कर्क
राहुकाल 02:54 PM से 04:10 PM (राहु काल में कोई भी शुभ काम करना वर्जित होता है)
अभिजीतमुहूर्त  12:01 PM से 12:41 PM (ये समय शुभ काम करने के लिए प्रयुक्त माना गया है )
द्रिक अयन उत्तरायण
द्रिक ऋतु शिशिर
वैदिक अयन दक्षिणायण
वैदिक ऋतु हेमन्त
व्रत और त्योहार विनायकी चतुर्थी

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery