Friday, 23rd May 2025

वेडिंग रिसेप्शन / कपिल ने मुंबई में दिया दूसरा रिसेप्शन, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ खिलाड़ी भी हुए शामिल

Tue, Dec 25, 2018 7:29 PM

टीवी डेस्क. ऐक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने सोमवार को मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियड होटल में दूसरा ग्रैंड रिसेप्शन दिया। बॉलीवुड कलाकारों और दोस्तों के लिए आयोजित किए गए इस रिसेप्शन समारोह में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज कलाकार नजर आए। रिसेप्शन के दौरान कपिल और गिन्नी काफी खूबसूरत दिख रहे थे। कपिल ने ब्लैक सूट और गिन्नी ने सिल्वर कलर का फ्लोरल मोतिफ्स पहन रखा था।

 

ये स्टार्स हुए शामिल: रिसेप्शन समारोह में पहुंचने वालों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी थीं। ये दोनों हाल ही में अपनी शादी से फ्री हुए हैं। इनके अलावा धर्मेंद्र, रेखा, करण जौहर, रवीना टंडन, अनिल कपूर, फराह खान, जितेन्द्र, सोनू सूद जैसे बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए। वहीं हरभजन सिंह और साइना नेहवाल जैसे खिलाड़ियों ने भी कपिल के रिसेप्शन समारोह में शिरकत की। गौरतलब है कि साइना ने भी हाल में बैंडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप के साथ शादी की है। हालांकि, सलमान, शाहरुख, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे स्टार्स इस रिसेप्शन में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, सलमान के पिता सलीम खान और भाई सोहेल खान रिसेप्शन के दौरान मौजूद रहे। इन सबके अलावा कॉमेडियन भारती, राजू श्रीवास्तव, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक जैसे हास्य कलाकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

12 दिसंबर को हुई थी शादी: गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर को जालंधर में शादी की थी। जालंधर में शादी होने की वजह से बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी उसमें शामिल नहीं हो पाए थे। इसी कारण कपिल ने मुंबई में रिसेप्शन दिया। मुंबई में दिए गए इस रिसेप्शन से पहले कपिल 14 दिसंबर को अमृतसर में भी एक रिसेप्शन दे चुके हैं। इस रिसेप्शन में उनके फैमिली मेम्बर्स और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery