शाहरुख़ खान की 'ज़ीरो' को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। तीन दिन की कमाई में यह करीब 15 करोड़ रुपए पीछे चल रही है। अभी तक इसके खाते में 59.07 करोड़ रुपए आए हैं, जबकि ये कमाई 75 करोड़ रुपए के करीब होना थी। संडे को जरूर इसकी कमाई तीनों दिनों में सबसे ज्यादा रही और इसने 20.71 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को इसे 18.22 करोड़ मिले थे और 40 फीसद भीड़ के दम पर इसने पहले दिन 20.14 करोड़ रुपए कमाए थे।
इसे 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। विदेश में इसे 1585 स्क्रीन्स मिले हैं। इस तरह कुल 5965 स्क्रीन्स पर यह लगी है। अब क्रिसमस के दिन तक इसे हर हाल में सौ करोड़ी बनना ही होगा। इसे मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। वैसे यह जरूर है कि 'जीरो' अलग तरह की फिल्म है। इसमें खूबियां बिखरी हुई हैं और यह आप पर भी है कितनी आप चुन पाते हैं। हर सीन में कुछ बात है, दर्शकों को समझदार मानकर इसे बनाया गया है। सब हाथ में नहीं मिलने वाला, देखने वालों को भी कोशिश करना होगी। यही कोशिश शाहरुख खान और अनुष्का ने अपनी एक्टिंग में की है, आनंद एल राय ने अपने निर्देशन में की है। बता दें कि रिलीज के ऐन पहले इसे सेंसर ने यूए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म थोड़ी लंबी है। इसे देखने के लिए आपको पौने तीन घंटे की फुरसत निकालना होगी।
लगभग 16 महीनों के बाद शाहरुख कोई फिल्म लाए हैं। फिल्म 'ज़ीरो', चार फीट से कुछ अधिक कद के मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह की कहानी है, यह रोल शाहरुख़ खान ने निभाया है। 'ज़ीरो' में अनुष्का शर्मा एक साइंटिस्ट के रोल में हैं जो सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रस्त हैं। फिल्म की दूसरी हीरोइन कटरीना कैफ हैं जो एक फिल्म स्टार का रोल कर रही हैं। फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब और तिग्मांशु धूलिया का भी अहम् रोल है l फिल्म के एक ख़ास सीन में करिश्मा, करीना, रानी और आलिया सहित श्रीदेवी भी नज़र आने वाली हैं। एक गाने में ख़ास तौर पर सलमान खान के किंग खान के साथ जुगलबंदी है।
फिल्म ज़ीरो इमोशनल और मसाला कांसेप्ट होने के साथ हाई टेक्निकल फिल्म है क्योंकि फिल्म को एक ख़ास तरीके से शूट किया गया है। भरपूर स्पेशल इफेक्ट्स हैं। अमेरिका में लंबे समय तक शूटिंग की गई है। इन सबको मिला कर फिल्म का बजट 200 करोड़ के पार पहुंच गया है। एक ख़बर के मुताबिक फिल्म के थियेट्रिकल राइट्स 100 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं।
बता दें कि शाहरुख़ खान की पिछली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को 15.25 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। पिछले साल आई फिल्म 'रईस' को 20.42 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। शाहरुख़ खान को अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से मिली है जो 44 करोड़ 96 लाख रुपए रही है। किंग खान, बॉक्स ऑफ़िस की जान रहे हैं लेकिन हाल के वर्षों में वो कमाई का सैलाब नहीं ला पाए हैं। अगर ज़ीरो को बॉक्स ऑफ़िस पर लंबा जाना है तो शुरुआती तीन दिन खास हैं।
Comment Now