खेल डेस्क. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच दोनों टेस्ट के दौरान तीखी बहस हुई है। कोहली से टकराव को लेकर पेन ने कहा, "उनका सामना करने में मजा आता है। मैं उसका आनंद ले रहा हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनसे कोई नाराजगी है। मैं उन्हें खिलाड़ी के तौर पर बहुत पसंद करता हूं।" दोनों टीमें 26 दिसंबर से मेलबर्न में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेलेगी।
पेन ने कहा, "उन्हें पता है कि कोहली कभी हारना पसंद नहीं करते। उनसे कई बारे तीखे बहस हुए, लेकिन यह सच है कि पिछले कुछ सालों से मैं अगर किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की बल्लेबाजी देखना पसंद करता हूं तो वे कोहली ही हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "अब इस सीरीज के दौरान मैदान में उनसे बहस करना अच्छा लग रहा है। इसे मैं सही मायनों में पसंद करता हूं। उनसे थोड़ी सी भी नाराजगी नहीं है। मैं उन्हें निजी तौर पर नहीं जानता हूं, लेकिन हमेशा उनकी प्रशंसा करता हूं।"
पेन के कोहली के बारे में आगे कहा, "मैं उन्हें सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में ही पसंद नहीं करता बल्कि, उनके जूनून और आक्रमकता को भी सही मानता हूं। लोग इसे देखना चाहते हैं और कोहली प्रशंसकों को खिंच लाते हैं।"
Comment Now