Saturday, 24th May 2025

टेस्ट रैंकिंग / कोहली पहले नंबर पर कायम, विलियम्सन और उनके बीच अंक का अंतर 7 से 19 हुआ

Thu, Dec 20, 2018 11:16 PM

 

  • विराट के कुल 934 अंक, विलियम्सन 915 अंक के साथ दूसरे स्थान पर
  • ऋषभ पंत करियर की सर्वश्रेष्ठ 48वीं रैंकिंग पर पहुंचे

Dainik Bhaskar

Dec 20, 2018, 03:07 PM IST

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली 934 अंक के साथ पहले नंबर पर कायम हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने के कारण उनके और विलियम्सन के बीच अंक का अंतर सात से बढ़कर 19 हो गया है।

रहाणे को भी रैंकिंग में दो स्थान का फायदा

  1.  

    भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को भी तीन अंक का फायदा हुआ है। वे 17वें की जगह अब 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। वे 11 स्थान की छलांग के साथ 48वें नंबर पर हैं।

     

  2.  

    गेंदबाजों रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 28वें स्थान पर हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। बुमराह के 591 रेटिंग अंक हैं। उनके टीम साथी मोहम्मद शमी दो स्थान की छलांग के साथ 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 667 रेटिंग अंक हैं।

     

  3.  

    कीवी कप्तान विलियम्सन के 915 रेटिंग अंक हैं। वे 900 रेटिंग अंक का आंकड़ा पार करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और चौथे पर चेतेश्वर पुजारा हैं। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं।

     

  4.  

    पर्थ टेस्ट में 72 रन बनाने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है। वे अब 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 692 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन भी 55वीं से 46वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery