Wednesday, 23rd July 2025

राजनीति / कोई चिंता न करे कि अब हमारा क्या होगा...टाइगर अभी जिंदा है

Thu, Dec 20, 2018 11:14 PM

 

  • दनी के लोगों से शिवराज सिंह ने कहा
  • प्रदेश कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक 

 

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीएम हाउस में बुदनी के निवासियों से मुलाकात की। इस दौरान शिवराज ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 'कोई इस बात की चिंता मत करना कि हमारा क्या होगा, मैं हूं ना शिवराज सिंह चौहान....टाइगर अभी जिंदा है।' 

उन्होंने आगे कहा कि यह इस डोम का आखिरी कार्यक्रम है। इतने में लोगों ने कहा कि पांच साल बाद फिर आप यहां होंगे। इतने में शिवराज ने कहा कि 'हो सकता है कि पांच साल भी पूरे न लगें। उन्होंने कहा कि इस डोम के नीचे अनेक पंचायतें और धार्मिक आयोजन हुए हैं। 

गुरुवार को किया ट्वीट: बुधवार को दिए बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार सुबह अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। ताजा ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए लिखा कि हर लंबी दौड़ या फिर ऊंची छलांग से पहले दो कदम पीछे हटना पड़ता है। शिवराज के इस ट्वीट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक जानकार इसे सीधे लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देख रहे हैं।

 

हार की समीक्षा: विधानसभा चुनाव में मिली करीबी हार की समीक्षा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुधवार को रात 10 बजे पार्टी दफ्तर में हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ अन्य नेता मौजूद रहे। बैठक में पदाधिकारियों से मिले फीडबैक पर बात होने के साथ ही उन कारणों पर बात हुई, जिनके कारण पार्टी को विधानसभा चुनाव में नुकसान हुआ। एक दिन पहले ही मंगलवार को पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें कई पदाधिकारियों ने हार के कारण बताए थे। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery