मुंबई. शेयर बाजार में बुधवार को लगातार 7वें सत्र में तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स 94 अंक की बढ़त के साथ 36,441.46 पर खुला। निफ्टी की शुरुआत 22 प्वाइंट ऊपर 10,930.55 पर हुई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 140 और निफ्टी में 50 अंक की बढ़त दर्ज की गई। रुपए में मजबूती और एशियाई बाजारों में मिले-जुले संकेतों से भारतीय शेयर बाजार को फायदा हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 22 और निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 6% उछाल आया। एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। उधर, रुपए में मजबूती की वजह से आईटी शेयर दबाव में हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) की जियो के साथ डील को दूरसंचार विभाग से मंजूरी देने से फिलहाल इनकार करने की सूचना है। जियो ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर आश्वासन मांगा था कि आरकॉम की बकाया स्पेक्ट्रम राशि के लिए उसे (जियो) जिम्मेदार नहीं माना जाएगा। इसके बाद दूरसंचार विभाग ने यह डील गाइडलाइंस के मुताबिक नहीं होने की बात कही। इस खबर से शुरुआती कारोबार में आरकॉम का शेयर 12% लुढ़ककर 13.65 रुपए तक पहुंच गया। हालांकि, निचले स्तरों से कुछ रिकवरी आई। फिर भी 6% की गिरावट बनी हुई है।
डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 50 पैसे मजबूत होकर 69.94 पर खुला। मंगलवार को यह 112 पैसे मजबूत होकर 70.44 पर बंद हुआ था। यह 5 साल में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त थी। क्रूड के रेट घटने और डॉलर की बिकवाली की वजह से रुपए को सपोर्ट मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को ब्रेंट क्रूड का रेट 4.2% गिरकर 57.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था।
Comment Now