जगदलपुर. नागरिक उड्डयन विभाग की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत उड़ान के तीसरे चरण के लिए एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर सहित सहित 4 पुराने रूटों को दोबारा शामिल किया है।
छत्तीसगढ़ के 5, आंध्रप्रदेश का 1 और ओडिशा के 3 शहरों के लिए टेंडर जारी किया है। देशभर के कुल 33 रूटों पर हवाई सेवा देने टेंडर जारी किया है। तीसरे चरण के टेंडर की प्रक्रिया में अब तक सीटों की संख्या तय नहीं की गई है। तीसरे चरण के लिए 26 दिसंबर तक एएआई ने एयरलाइन ऑपरेटरों से टेंडर मंगाए हैं, इसके बाद 27 दिसंबर को टेंडर खोला जाएगा।
सफल बोलीदार की औपचारिक घोषणा 7 जनवरी को की जाएगी। जगदलपुर से यात्री विमान सेवा शुरू करने पहले भी एयर इंडिया, स्पाइस जेट, इंडिगो, टर्बो जेट ने टेंडर भरा था, लेकिन एयर ओडिशा को संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी।
नागरिक उड्डयन विभाग के नोडल अधिकारी और सहायक कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि एएआई ने टेंडर जारी किया है। कौन सी कंपनियों ने टेंडर भरा है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। इस बार एटीआर 42 विमान के संचालन की उम्मीद है। इसके साथ ही इस बार कोशिश होगी कि हवाई सेवा शुरू होने के बाद दोबारा इसे बंद न किया जाए।
तीसरे चरण में हवाई सेवा के लिए जारी हुआ टेंडर
हवाई सेवा के लिए इस बार नई एजेंसी की तलाश के लिए जारी की गई गाइडलाइन में डीजीसीए द्वारा जारी एयर ऑपरेटर परमिट की अनिवार्यता के साथ ही शेड्यूल्ड रीजनल ऑपरेशन या नॉन-शेड्यूल्ड ऑपरेशन का प्रमाण पत्र भी जरूरी है। इसके अलावा पिछला करार रद्द होने पर इन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इस कारण एयर ओडिशा उड़ान में अपनी सेवा अब नहीं दे पाएगा। एयर इंडिया को छोड़कर जो भी कंपनियां टेंडर भरेंगी, इसका खुलासा 7 जनवरी को डीजीसीए और एएआई करेगा।
Comment Now